सरदारशहर में गुरुवार को भी हुई इमरजेंसी मॉक ड्रिल:गैस गोदाम में आग पर काबू पाने की प्रेक्टिस, 15 मिनट में पहुंची सभी एजेंसियां
सरदारशहर में गुरुवार को भी हुई इमरजेंसी मॉक ड्रिल:गैस गोदाम में आग पर काबू पाने की प्रेक्टिस, 15 मिनट में पहुंची सभी एजेंसियां

सरदारशहर : सरदारशहर के बुकनसर छोटा गांव की रौही में स्थित गैस गोदाम में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने मॉकड्रिल का आयोजन किया। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मॉकड्रिल में एक व्यक्ति की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की स्थिति बनाई गई। पुलिसकर्मियों ने जलते सिलेंडरों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घायलों को उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया।

चिकित्सालय में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू किया। आम नागरिकों ने एम्बुलेंस को रास्ता दिया। कई युवा रक्तदान के लिए अस्पताल पहुंचे।
प्रशासन ने बताया- इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में विभागीय समन्वय और दक्षता का परीक्षण करना था। कार्यक्रम में थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई, तहसीलदार रतनलाल मीणा, नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक, नगरपरिषद फायर ब्रिगेड टीम और चिकित्सालय प्रभारी डॉ. चंद्रभान सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।