रींगस तिराहे पर भगत सिंह सर्किल बनाने की मांग:अंबेडकर समिति ने पालिका अधिशाषी से की हस्तक्षेप करने की मांग
रींगस तिराहे पर भगत सिंह सर्किल बनाने की मांग:अंबेडकर समिति ने पालिका अधिशाषी से की हस्तक्षेप करने की मांग

रींगस : रींगस में बाईपास मार्ग स्थित मिल तिराहे पर सीमेंट कंपनी द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर विवाद गहरा गया है। अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। समिति के महासचिव संदीप डंडिया ने बताया कि कुछ दिन पहले सीमेंट कंपनी ने रात के समय मिल तिराहे पर एक स्तूप का निर्माण करवाया। निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही इसका लोकार्पण कर दिया गया। यह कार्य जनभावना के विपरीत किया गया, जिससे नगर पालिका पार्षदों और आम जनता में रोष है।
पालिका अधिशाषी सरिता चौधरी को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि इस तिराहे का नामकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह सर्किल के नाम से किया जाए। साथ ही यहां भगत सिंह की मूर्ति स्थापित की जाए। डंडिया ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की नीति के अनुसार सार्वजनिक स्थलों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाना चाहिए। नगर पालिका की जमीन पर कंपनी द्वारा बनाए गए विज्ञापन स्तूप को अतिक्रमण मानते हुए तुरंत हटाने की मांग की गई है। पालिका अधिशाषी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाही का आश्वासन दिया है।