[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति के लिए सीएचसी की तैयारी:श्रीमाधोपुर अस्पताल में एडीएम ने किया निरीक्षण, आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति के लिए सीएचसी की तैयारी:श्रीमाधोपुर अस्पताल में एडीएम ने किया निरीक्षण, आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा

एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति के लिए सीएचसी की तैयारी:श्रीमाधोपुर अस्पताल में एडीएम ने किया निरीक्षण, आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडीएम नीमकाथाना भागीरथ सांख ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। एसडीएम अनिल कुमार भी उनके साथ थे। एडीएम ने सीएचसी प्रभारी डॉ. कमल यादव से अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टर-नर्स की उपलब्धता, दवाएं, उपकरण और ऑक्सीजन जैसे संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की।

एडीएम सांख ने कहा कि मॉक ड्रिल और एयर स्ट्राइक जैसी स्थितियों को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं को अपडेट किया जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड, अग्निशमन उपाय और घायल मरीजों के इलाज की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान सभी चिकित्साकर्मियों की छुट्टियों पर रोक है।

निरीक्षण में सफाई व्यवस्था में कमियां पाई गईं। एडीएम ने दिन में दो बार सफाई के निर्देश दिए। साथ ही खराब कूलर, पंखे, लाइट की मरम्मत और बरामदों में पर्दे लगाने के आदेश दिए। सीएचसी प्रभारी को इन सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा गया।

Related Articles