रेलवे अंडरपास का हाइट बैरियर 10 दिन से टूटा:ओवरलोड वाहनों के कारण बैरियर एक तरफ से हुआ क्षतिग्रस्त, अधिकारी बोले- जल्द ठीक करवाएंगे
रेलवे अंडरपास का हाइट बैरियर 10 दिन से टूटा:ओवरलोड वाहनों के कारण बैरियर एक तरफ से हुआ क्षतिग्रस्त, अधिकारी बोले- जल्द ठीक करवाएंगे

पाटन : पाटन के डाबला रेलवे स्टेशन के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर रेलवे अंडरपास का हाइट बैरियर पिछले 10 दिनों से टूटकर लटक रहा है। स्थानीय निवासी सतपाल ने बताया कि इस मार्ग से पत्थर और रोड़ी डस्ट से भरे ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। ऐसे ही किसी वाहन की टक्कर से बैरियर एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ महीने पहले भी इसी अंडरपास के दूसरी ओर का हाइट बैरियर टूटा था। उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन कर्मचारी इसे डीएफसी का मामला बताकर टाल देते रहे।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि टूटे हुए हाइट बैरियर से कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने इसकी तत्काल मरम्मत की मांग की है। डीएफसी के अधिकारी प्रवीण कुमार ने स्वीकार किया कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्थिति की जांच करवाएंगे और क्षतिग्रस्त बैरियर की मरम्मत करवाएंगे। डीएफसी न्यू डाबला में कार्यरत हुकमराज मीणा ने बताया कि टूटे हुए हाइट बैरियर की जांच की गई। जिसमें डाबला अंडरपास का एक भाग डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का है, दूसरा भाग इंडियन रेलवे का है। हाइट बैरियर का टूटा हुआ हिस्सा हमारा नहीं है