[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में अतिक्रमण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था:50 फीट चौड़ी सड़क घटकर 10 फीट रह गई, गांधी चौक पर जाम की स्थिति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में अतिक्रमण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था:50 फीट चौड़ी सड़क घटकर 10 फीट रह गई, गांधी चौक पर जाम की स्थिति

सुजानगढ़ में अतिक्रमण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था:50 फीट चौड़ी सड़क घटकर 10 फीट रह गई, गांधी चौक पर जाम की स्थिति

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है। गांधी चौक और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण ने गंभीर रूप ले लिया है। दुकानदारों व अस्थाई ठेलों के अतिक्रमण और टेम्पो चालकों की मनमानी पार्किंग से आम नागरिक परेशान हैं। गांधी चौक की स्थिति सबसे खराब है। यहां 50 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण के कारण सिर्फ 10 फीट रह गई है। कुछ सप्ताह पहले कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान शहर में कई जगह वन-वे व्यवस्था लागू की गई। पार्किंग जोन भी निर्धारित किए गए। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ था। लेकिन यह व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल पाई।

अब शहर की यातायात व्यवस्था पहले से भी ज्यादा बिगड़ गई है। प्रशासन और नगर परिषद इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नागरिकों को रोज जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। ट्रैफिक इंचार्ज निवास कुमार पिलानिया के अनुसार नई यातायात व्यवस्था के लिए सारी ट्रैफिक पुलिस टीम नए बस स्टैंड, बीडीएस चौराहा और बायपास पर तैनात है। इस वजह से कुछ समय के लिए यह समस्या बनी हुई है।

Related Articles