सुजानगढ़ में 15 मिनट का होगा ब्लैक आउट:वाहन और घरों की लाइट रहेगी बंद, शहर में होगी मॉक ड्रिल
सुजानगढ़ में 15 मिनट का होगा ब्लैक आउट:वाहन और घरों की लाइट रहेगी बंद, शहर में होगी मॉक ड्रिल

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बुधवार शाम होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीएसपी दरजाराम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर ब्लैकआउट किए जाने से सम्बन्धित जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम के समय किसी समय सायरन बजेगा। सायरन बजने पर घरों सहित सभी तरह की लाइट्स बंद करनी है। मॉक ड्रिल पंद्रह मिनट की होगी। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान रोड पर चल रहे वाहन चालक वाहन रोक कर गाड़ी की लाइट्स बंद कर दें। इस दौरान सुरक्षित जगह रहें। खुले में नहीं घूमें।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को सचेत किया गया है। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर बीट स्तर पर पुलिसकर्मी आमजन को सचेत कर रहे हैं।
एसीबीईओ मंजू पंवार ने बताया-प्रशासन के निर्देश पर सभी तरह की स्कूलों में मॉक ड्रिल को लेकर बच्चों को जानकारियां दी जा रही है। बैठक में तहसीलदार राजुदेवी बुनकर, बीडीओ रवि कुमार, सीबीईओ सुनीता पूनिया, समाज कल्याण अधिकारी बीएल मायल, नगर परिषद एईएन विक्रम जोरवाल सहित सुजानगढ़, छापर, सालासर के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।