एयर स्ट्राइक के बाद चूरू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच:यात्रियों के सामान और पहचान पत्रों का निरीक्षण, स्टेशन परिसर में कड़ी निगरानी
एयर स्ट्राइक के बाद चूरू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच:यात्रियों के सामान और पहचान पत्रों का निरीक्षण, स्टेशन परिसर में कड़ी निगरानी

चूरू : चूरू रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एयर स्ट्राइक के बाद विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। आरपीएफ, जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की गहन जांच की गई। पार्सल गोदाम, कचरा पात्र और संदिग्ध सामान की तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई।
आरपीएफ इंचार्ज एसआई नंदकिशोर ने बताया कि रेलवे प्रशासन एयर स्ट्राइक के बाद से अलर्ट मोड पर है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें स्टेशन की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं।
अधिकारियों ने यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और कुलियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। एसआई नंदकिशोर ने बताया कि अगले आदेश तक यह सुरक्षा अभियान जारी रहेगा। इस दौरान एएसआई राजेश चौधरी सहित आरपीएफ और जीआरपी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।