चूरू मेडिकल कॉलेज में नवजात और माताओं के लिए सुविधा:MCH विंग में 24 घंटे चालू रहेगा 6 बेड का मदर स्टे और फीडिंग रूम
चूरू मेडिकल कॉलेज में नवजात और माताओं के लिए सुविधा:MCH विंग में 24 घंटे चालू रहेगा 6 बेड का मदर स्टे और फीडिंग रूम

चूरू : चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के एमसीएच विंग में मदर स्टे और फीडिंग रूम की शुरुआत की गई है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया। छह बेड वाले इस फीडिंग रूम में 24 घंटे मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा। यह सुविधा विशेष रूप से नीकू वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं की माताओं के लिए शुरू की गई है। फीडिंग रूम में पंखे, लाइट और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इकराम हुसैन ने बताया कि इस सुविधा से माताओं को बार-बार अपने वार्ड में जाने की परेशानी नहीं होगी। वे फीडिंग रूम में आराम से अपने नवजात को स्तनपान करवा सकेंगी। प्रशिक्षित स्टाफ इसकी देखरेख करेगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुलहरि के अनुसार पहले नीकू वार्ड में भर्ती नवजातों को दूध पिलाने के लिए माताओं को बार-बार बुलाना पड़ता था। अब नीकू वार्ड के पास ही मदर स्टे और फीडिंग रूम बन जाने से यह समस्या हल हो गई है।
उद्घाटन समारोह में डॉ. अमजद खान, डॉ. अभिनव सरिन, डॉ. सुनील शर्मा, अनिल शर्मा और एमआरएस इंचार्ज ताराचंद मेघवाल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।