[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल:होटल पर हमले की काल्पनिक स्थिति में विभागों ने परखी तैयारी, 4 मिनट में पहुंची एंबुलेंस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल:होटल पर हमले की काल्पनिक स्थिति में विभागों ने परखी तैयारी, 4 मिनट में पहुंची एंबुलेंस

चूरू में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल:होटल पर हमले की काल्पनिक स्थिति में विभागों ने परखी तैयारी, 4 मिनट में पहुंची एंबुलेंस

चूरू : चूरू के जयपुर रोड स्थित होटल ग्रांड शेखावाटी पर बुधवार शाम एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कंट्रोल रूम से शाम 4 बजे एक काल्पनिक एयर स्ट्राइक की सूचना दी गई। इस हमले में 35 लोगों की मौत और 26 लोगों के घायल होने की परिकल्पना की गई।

एयर स्ट्राइक की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस।
एयर स्ट्राइक की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस।

सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार और एएसपी भी मौके पर आ गए। दमकल की गाड़ियां 4:10 बजे पहुंचीं। पहली एम्बुलेंस 4:14 बजे और 4:19 बजे तक सभी एम्बुलेंस मेडिकल टीम के साथ मौजूद थीं।

एम्बुलेंस मेडिकल टीम भी मौके पर रही मौजूद।
एम्बुलेंस मेडिकल टीम भी मौके पर रही मौजूद।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने स्वयं घायलों की मदद की। अस्पताल में चार टीमें बनाई गईं। इनमें डॉ. आरिफ, डॉ. अजीत गढ़वाल और डॉ. संदीप कुल्हरी शामिल थे। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीमें भी तैनात की गईं।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात।
सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात।

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि यह ड्रिल सरकार के निर्देश पर की गई। उन्होंने डीबी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू वार्ड की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। अस्पताल की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सुप्रींटेंडेंट डॉ. दीपक चौधरी और उप अधीक्षक डॉ. इदरीश खान के पास थी।

Related Articles