पानी को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन:झिराणा गांव में नई टंकी से पाइपलाइन को जोड़ने की मांग की
पानी को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन:झिराणा गांव में नई टंकी से पाइपलाइन को जोड़ने की मांग की

नीमकाथाना : नीमकाथाना के ग्राम पंचायत झिराणा में पिछले दो महीनों से चल रहे जल संकट के विरोध में आज महिलाओं ने जलदाय विभाग के बोरवेल पर धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने नारेबाजी के साथ विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की।
गांव में एक नई पानी की टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है। ग्रामीणों की मांग है कि बची हुई पाइपलाइन बिछाकर इस नई टंकी को गांव की मुख्य लाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे नीमकाथाना स्थित जलदाय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विधायक को जल संकट के बारे में बताया
पूर्व सरपंच श्योपालराम सिंघल ने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों और विधायक सुरेश मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने जल संकट की समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों और विधायक ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्व सरपंच के समझाने पर महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया।
धरने में विजय सिंह सिंघल, भंवर, रोहतास, ग्यारसी लाल, कैलाश समेत शारदा, मनकोरी, कविता, सुनीता, सुआ देवी, पिंकी देवी, प्रेम देवी, सुनीता देवी, राजबाला और बोरवेल ऑपरेटर कमलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।