कांकरिया में बाबा परमानंद दास महाराज का मेला आज
मेले की तैयारीयों को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कांकरिया में ब्रह्मलीन संत परमानंद दास महाराज का दो दिवसीय मेला बुधवार से लगेगा। 7 मई सुबह 10 बजे मंदिर में झांकी सजाई जाएगी। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 12:15 बजे से प्रसादी वितरण शुरू होगा। यह कार्यक्रम रात तक चलेगा। शाम 5 बजे से कुश्ती दंगल होगा। पहली कुश्ती 51 रुपये से शुरू होगी। विजेता पहलवानों को 7100 रुपये तक इनाम मिलेगा। मेला कमेटी का निर्णय अंतिम माना जाएगा। रात 9:15 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें गायक इंद्राज भड़ाना, अमित जांगिड़ और राकेश योगी एंड पार्टी के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
परमानंद सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को मेले की तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। राजकुमार सैनी, कमल शर्मा, रूड़मल दर्जी, सुभाष जागिड़, महिपाल मीणा, मोहन शर्मा, अजय सिंह और दिनेश शर्मा तैयारियों में जुटे हैं।