[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वाटर कूलर का उद्घाटन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वाटर कूलर का उद्घाटन किया

मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वाटर कूलर का उद्घाटन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ‌ समाजसेवी महम्मुद अली राणा द्वारा वाटर कूलर स्कूल को भेंट किया गया। जिसका उद्घाटन ‌ जर्नलिस्ट मोहम्मद अली पठान ने ‌ फिता काटकर किया।‌ इस कार्यक्रम में समाजसेवी अब्बास खां मोयल राणा ‌ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम राजपूत महासभा ‌ द्वारा दस कुर्सियों ‌ के सेट की घोषणा की गई ।‌ इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शाहरुख खान दौलत खानी द्वारा पानी के पांच कैन ‌ स्कूल में दिए गए। कार्यक्रम को ‌ अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट ‌ होकर बढ़ चढ़ कर स्कूलो – मदरसो ‌ का सहयोग करना चाहिए ताकि बच्चों को सहूलियत के साथ-साथ अच्छी शिक्षा भी प्राप्त हो सके जो आज के वक्त में बहुत ही जरूरी है।‌ स्कूल निदेशक अख्तर खान रुकन खानी,‌ मकसूद खान तंवर (बबलू ) व स्टॉप द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रॉयल विकलांग विकास संस्था के पदाधिकारी ‌ सफीक कुरैशी,‌ जहीर अब्बास,सद्दाम हुसैन ,अरमान अगवान ,नबी अगवान,‌ आदि उपस्थित रहे। संस्था प्रधान अख्तर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफ़ल संचालन असलम खान अध्यापक ने किया।

Related Articles