चंवरा जीएसएस पर पुराने बिजली बकायों के निपटारे के लिए लोक अदालत शिविर आज
चंवरा जीएसएस पर पुराने बिजली बकायों के निपटारे के लिए लोक अदालत शिविर आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : गांव के मोरीन्डा स्थित चंवरा जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में बुधवार को प्री लिटीगेशन लोक अदालत शिविर लगेगा। शिविर सुबह 10 बजे शुरू होगा। दोपहर 2 बजे तक चलेगा। गुड़ा के सहायक अभियंता धर्मपाल वर्मा ने बताया कि शिविर में बिजली से जुड़े पुराने बकाया राशि के प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। पुराने बीसीआर के मामलों का भी समाधान किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता कैंप में पहुंचकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं। इसी क्रम में गुड़ा के सहायक अभियंता कार्यालय में 9 मई शुक्रवार को प्री लिटिगेशन लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।