[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में युवाओं को मिलेगी उर्वरक विक्रय ट्रेनिंग:15 दिनों में 32 व्याख्यान और 12 प्रैक्टिकल, 30 युवक-युवतियां ले रहे भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में युवाओं को मिलेगी उर्वरक विक्रय ट्रेनिंग:15 दिनों में 32 व्याख्यान और 12 प्रैक्टिकल, 30 युवक-युवतियां ले रहे भाग

श्रीमाधोपुर में युवाओं को मिलेगी उर्वरक विक्रय ट्रेनिंग:15 दिनों में 32 व्याख्यान और 12 प्रैक्टिकल, 30 युवक-युवतियां ले रहे भाग

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के कृषि विज्ञान केंद्र, अरनिया में 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रय प्राधिकार प्रमाण पत्र प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। केंद्र के प्रभारी डॉ. महेश चौधरी ने बताया-सरकार की यह पहल किसानों तक उर्वरकों की सही जानकारी पहुंचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और कृषि विभाग से लगातार संपर्क में रहना चाहिए।

प्रशिक्षण में सिद्धांत और प्रयोग दोनों शामिल हैं। इसमें रासायनिक उर्वरकों के प्रकार, पौधों में उपयोगिता और संतुलित उपयोग की जानकारी दी जाएगी। सस्य वैज्ञानिक डॉ. शंकर लाल कस्वां के अनुसार, प्रशिक्षण से युवाओं के ज्ञान में वृद्धि होगी और उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव आएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने अपना योगदान दिया। बीज अधिकारी रामकुमार यादव ने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की जानकारी दी। सेंट्रल बैंक के धोला राम जाट ने बैंक योजनाओं के बारे में बताया। बजाज संस्था के धीरज वानखेड़े ने जैविक और प्राकृतिक खेती के तरीकों की जानकारी साझा की। इस प्रशिक्षण में जिले के 30 युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles