रींगस में आवारा कुत्तों से लोग परेशान:पार्षदों ने पालिका अधिकारी से पकड़ने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी
रींगस में आवारा कुत्तों से लोग परेशान:पार्षदों ने पालिका अधिकारी से पकड़ने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में लोग आवारा कुत्तों के कारण घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। इस समस्या को लेकर मंगलवार को पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हाल ही में वार्ड नंबर 19 के नारायण मेहता पर आवारा कुत्ते ने हमला किया। इससे पहले वार्ड नंबर 20 के बालेश्वर मोहल्ला में राजेंद्र शर्मा पर सांड ने हमला किया था। पार्षद एडवोकेट हरदयाल सिंह बलोदा, राजू धायल, बाबूलाल राजोरिया और सीताराम कुलदीप ने बताया कि इस समस्या से कई लोग घायल हो चुके हैं।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सरिता चौधरी ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। पार्षदों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पालिका प्रशासन को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।