[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परीक्षा केंद्र पर नशे में धुत मिले दो पुलिसकर्मी निलंबित:ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई, जांच के आदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परीक्षा केंद्र पर नशे में धुत मिले दो पुलिसकर्मी निलंबित:ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई, जांच के आदेश

परीक्षा केंद्र पर नशे में धुत मिले दो पुलिसकर्मी निलंबित:ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई, जांच के आदेश

झुंझुनूं : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025) के दौरान झुंझुनूं जिले के एक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को शराब के नशे में पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह घटना शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सामने आई, जहां राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था।

ड्यूटी के दौरान संदिग्ध अवस्था में मिले कांस्टेबल

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस लाइन झुंझुनूं से ड्यूटी पर लगाए गए दो कांस्टेबल – विरेन्द्र (कानि. 237) और कर्मवीर (कानि. 147) – परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। हालांकि, परीक्षा के दौरान दोनों कर्मी संदिग्ध अवस्था में पाए गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों को शराब के नशे में ड्यूटी करते हुए पकड़ा, जिससे परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया।

एसपी ने दिखाई सख्ती, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

एसपी शरद चौधरी ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस बल की छवि बनाए रखना और संवेदनशील आयोजनों में पूरी निष्ठा से ड्यूटी करना प्रत्येक पुलिसकर्मी का परम कर्तव्य है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोनों कांस्टेबलों के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से न केवल पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, बल्कि इसने छात्रों की सुरक्षा और परीक्षा की पवित्रता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राथमिक जांच के लिए अधिकारी नियुक्त

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लाइन झुंझुनूं के पुलिस निरीक्षक श्री गोपाललाल को प्राथमिक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इस पूरी घटना की गहन जांच करेंगे और यह भी पता लगाएंगे कि क्या इस मामले में कोई अन्य कर्मचारी भी शामिल था या नहीं। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए गए कर्मियों के खिलाफ आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles