[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला थाने का वांटेड अपराधी गिरफ्तार:देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

मंड्रेला थाने का वांटेड अपराधी गिरफ्तार:देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मिले

मंड्रेला थाने का वांटेड अपराधी गिरफ्तार:देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मिले

पिलानी : पिलानी पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई में मंड्रेला थाने के वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के अनुसार, अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कस्बे में पहाड़ी के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी में उसके पास से बिना लाइसेंस की देशी पिस्टल और कारतूस मिले। पुलिस ने तुरंत आर्म्स एक्ट के तहत उसे हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान चूरू जिले के ठिमाउ छोटी निवासी चन्दन उर्फ बाज (19) के रूप में हुई है। वह मंड्रेला थाने का वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ मंड्रेला और पिलानी थाने में आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब बरामद हथियार और आरोपी के पिलानी में हथियार के साथ घूमने के मकसद की जांच कर रही है।

Related Articles