[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत-पाक तनाव के बीच कल होगी मॉक ड्रिल:शहर में दस जगह लगे सायरनों को संभाला, कल अचानक होगा “ब्लैक आउट”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

भारत-पाक तनाव के बीच कल होगी मॉक ड्रिल:शहर में दस जगह लगे सायरनों को संभाला, कल अचानक होगा “ब्लैक आउट”

भारत-पाक तनाव के बीच कल होगी मॉक ड्रिल:शहर में दस जगह लगे सायरनों को संभाला, कल अचानक होगा "ब्लैक आउट"

बीकानेर : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते बीकानेर में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी। युद्ध के समय बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी को सजग करने का प्रयास इस दौरान होगा। प्रशासन ने शहर में दस जगह लगे सायरनों की सार संभाल की है, साथ ही स्टूडेंट्स को ट्रेंड करने की तैयारी की जा रही है। बीकानेर में नागरिक सुरक्षा बल को भी मुस्तैद किया गया है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मंगलवार सुबह कलेक्टरी परिसर में जिले के आला अधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें नागरिक सुरक्षा से जुड़े सभी साजो सामान मुस्तैद रखने के आदेश दिए गए। कलेक्टर व एसपी स्वयं नागरिक सुरक्षा के ऑफिस पहुंचे। जहां निरीक्षण के बाद कलेक्टर ढोला मारु होटल के पीछे स्थित पूल गोदाम पहुंची। जहां सायरन बजाकर तैयारियां देखी गई। कलेक्टर कार्यालय के ऊपर लगे सायरन को भी चैक किया गया।

बीकानेर में दस सायरन बजेंगे

बुधवार को बीकानेर में अलग-अलग जगह दस सायरन एक साथ बजेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर में कलेक्टर कार्यालय, पूल कार्यालय, कोटगेट, जस्सूसर गेट, डीआरएम ऑफिस, जयपुर रोड जीएसएस, गंगाशहर सहित अनेक जगह सायरन लगे हुए हैं।

ब्लैक आउट भी होगा

बीकानेर में बुधवार शाम अंधेरा होने के बाद अचानक ब्लैक आउट किया जाएगा। इस दौरान लोगों को अपने घर की लाइट्स बंद करनी होगी। वहीं रास्ते में चल रहे वाहनों को भी अपनी अपनी लाइट्स ऑफ करनी होगी। इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की नजर भी रहेगी।

बीकानेर में संवेदनशील जगह

दरअसल, केंद्र सरकार ने जिन शहरों पर स्पेशल मॉक ड्रिल के आदेश दिए हैं, उनमें बीकानेर और नाल दोनों शामिल है। नाल में एयरफोर्स स्टेशन है। वहीं बीकानेर शहर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। घनी आबादी होने और सीमांत क्षेत्र होने के कारण यहां मॉक ड्रिल की जा रही है। इसके अलावा बीकानेर के बरसिंहसर लिग्नाइट प्लांट सहित अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर खास सुरक्षा बरती जा रही है।

एनसीसी कैडेट्स भी होंगे तैयार

एडीएम सिटी रमेश देव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बीकानेर में एनसीसी कैडेट्स को भी तैयार किया गया है। ये केडेट्स स्कूलों में स्टूडेंट्स को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने या जहां है, वहीं सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग देंगे।

बीएसएफ और सेना भी अलर्ट

मॉक ड्रिल के चलते बीकानेर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और आर्मी भी अलर्ट मोड पर रहेगी। दोनों हमेशा अलर्ट मोड पर ही रहते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में सेना और बीएसएफ की सीमा पर अलर्ट बढ़ गई है। मॉक ड्रिल में भी सेना और बीएसएफ साथ रहेंगे।

Related Articles