अजमेर अग्निकांड में घायल की मौत:अब तक पांच की मौत, इलाज के दौरान गुजरात की महिला ने तोड़ा दम
अजमेर अग्निकांड में घायल की मौत:अब तक पांच की मौत, इलाज के दौरान गुजरात की महिला ने तोड़ा दम

अजमेर : अजमेर के होटल में लगी आग में झुलसी महिला ने मंगलवार सुबह जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। होटल में लगी आग में चार की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।
बता दें कि एक मई की सुबह डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे आग लगी। देखते ही देखते आग होटल की 5वीं मंजिल तक पहुंच गई। होटल में जायरीन ठहरे हुए थे। करीब साढ़े तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग हादसे में गुजरात के एक परिवार के 3 लोगों और नई दिल्ली के 1 युवक की मौत हो गई है।

मृतकों में गुजरात के अमरेली जिले के लाठी गांव निवासी अलफेज नुरानी, उनकी पत्नी शबनम नुरानी और उनके डेढ़ साल के बेटे अरमान नुरानी व नई दिल्ली के मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद (40) शामिल थे। वहीं मोहम्मद जाहिद की पत्नी रिहाना और बेटा इब्राहिम, भावनगर गुजरात निवासी धवल और उनकी पत्नी अल्पा बेन घायल हो गए थे।
अल्पा का जेएलएन हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह भावनगर (गुजरात) निवासी अल्पा की मौत हो गई।