[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान में तेज आंधी तूफान में गिरा पेड़: मानोता जाटान से चिड़ासन जाने वाली सड़क हुई अवरुद्ध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान में तेज आंधी तूफान में गिरा पेड़: मानोता जाटान से चिड़ासन जाने वाली सड़क हुई अवरुद्ध

मानोता जाटान में तेज आंधी तूफान में गिरा पेड़: मानोता जाटान से चिड़ासन जाने वाली सड़क हुई अवरुद्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : मानोता जाटान में रविवार शाम को तेज आंधी तूफान के साथ हुई ओलो की बरसात ने जमकर तबाही मचाई। हनुमान मंदिर के पास पुराना भारी देसी कीकर का पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे चिड़ासन जाने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से पेड़ के डालों को काट-काट कर सड़क से हटाकर रास्ता दुरुस्त किया।

पेड़ गिरने से मानोता जाटान से चिड़ासन, लोयल, चनाना जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि पेड़ गिरने के समय कोई वाहन चालक या राहगीर नहीं गुजर रहे थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गांव में आंधी तूफान से सज्जन शर्मा के नोहरे में भी एक शहसुत का पेड़ गिर गया और मुख्य सड़क से राजकीय विद्यालय जाने वाले रास्ते पर एक पुराना शीशम का पेड़ टूट कर रोड पर आ गया, जिससे आने जाने वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा के साथ आई बारिश से बिजली की लाइन फाल्ट हो गई, जिसके बाद सिटी लाइन को छोड़कर गांव, खेतों और ढाणियों में पूरी रात बिजली नहीं होने से अंधेरा छाया रहा।

Related Articles