सीकर में NEET-UG एग्जाम:31 हजार 787 कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम, उपस्थिति 98.69 % रही
सीकर में NEET-UG एग्जाम:31 हजार 787 कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम, उपस्थिति 98.69 % रही

सीकर : सीकर में रविवार को नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की गई। जिले में 31 हजार 787 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 32 हजार 208 कैंडिडेट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीकर में कैंडिडेट्स की उपस्थिति 98.69 प्रतिशत रही। 421 कैंडिडेट्स परीक्षा में अनुपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे परीक्षा शुरू हो गई थी। सभी एग्जाम सेंटरों के गेट 1:30 बजे बंद कर दिए गए थे। परीक्षा शाम 5 बजे तक चली। नीट परीक्षा के लिए सीकर जिले में कुल 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से अधिकांश सरकारी स्कूलों में ही थे।

नीट परीक्षा के पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग बराबर होने की संभावना है। सुबह 11:00 बजे से परीक्षा केंद्रों पर एंट्री शुरू गई थी। सुरक्षा के मध्यनजर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भी तैनात की गई है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस निगरानी, बहुस्तरीय तलाशी और पेपर लीक या नकल रोकने के लिए कोचिंग संस्थानों की निगरानी शामिल है। कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध आईडी कार्ड के साथ ही एंट्री दी गई। एसके एग्जाम सेंटर के बाहर छात्राओं की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की गई और नोज पिन, हेयर बैंड व हाथों में बांधे धागे भी उतरवा दिए गए।
सीकर में नीट एग्जाम की तस्वीरें देखिए…

