[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में तेज बारिश,नवलगढ़ रोड पर 2 फीट जलभराव:6 मई तक तेज आंधी-बारिश का अलर्ट,गर्मी से मिली राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में तेज बारिश,नवलगढ़ रोड पर 2 फीट जलभराव:6 मई तक तेज आंधी-बारिश का अलर्ट,गर्मी से मिली राहत

सीकर में तेज बारिश,नवलगढ़ रोड पर 2 फीट जलभराव:6 मई तक तेज आंधी-बारिश का अलर्ट,गर्मी से मिली राहत

सीकर : सीकर में रविवार दोपहर तक जहां लोग धूप में तेजी के चलते परेशान हो रहे थे। इसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिली। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से शाम को मौसम में बदलाव आया। सीकर में घने बादल छाने के बाद करीब 20 से 25 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया।

बजाज रोड पर बारिश के दौरान गुजरते वाहन।
बजाज रोड पर बारिश के दौरान गुजरते वाहन।

लेकिन इस बारिश के कारण सीकर के कई लोग परेशान भी हुए। क्योंकि यहां पर बजाज रोड,नवलगढ़ रोड सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। बजाज रोड पर जलभराव होने के चलते जहां राहगीरों को परेशानी हुई। तो वहीं नवलगढ़ रोड पर करीब दो से ढाई फीट तक पानी जमा होने के चलते आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। कई लोगों को जेसीबी की मदद से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया।

जलभराव के चलते नवलगढ़ रोड पर आवागमन बंद रहा।
जलभराव के चलते नवलगढ़ रोड पर आवागमन बंद रहा।

कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.8 और अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा था। शनिवार को दोपहर बाद कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश हुई थी।

स्टेशन रोड पर बारिश का नजारा।
स्टेशन रोड पर बारिश का नजारा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से पिछले दो-तीन दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी हैं। यह मौसमी गतिविधियां 7-8 मई तक जारी रह सकती हैं, हालांकि सीकर में 6 मई तक ही बारिश की संभावना है। बादलों की आवाजाही और गर्म हवाओं के नहीं चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है।

Related Articles