[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की आमसभा आयोजित,वीरता पदक विजेताओ का किया सम्मान, परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की आमसभा आयोजित,वीरता पदक विजेताओ का किया सम्मान, परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार

शाहीद स्मारक पर गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पूर्व सैनिकों ने कहा जरूरत पड़ी तो हम तैयार हैं सीमा पर जाने के लिए

झुंझुनूं : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की वार्षिक आमसभा रविवार को केशव आदर्श विद्या मंदिर झुंझुनूं में सम्पन हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतांजलि ज्वेलर्स के अध्यक्ष शिवकरण जानू रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि प्रिंस अकेडमी के चेयरमैन गुलझारी लाल कालेर, मारुति के प्रबंधक अजयराज सोनी, जिलाध्यक्ष सूबे रामनिवास डूडी, राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना, सीकर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र डोटासरा, परिषद के सीकर अध्यक्ष मामराज भूरिया, आज़ाद सिंह शेखावत कैप्टन महेंद्र झाझड़िया रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र भांबू द्वारा की गई। पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पहलगांव मे जान गवांने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश को हमारी जरूरत पड़ी तो हम सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं। अतिथियों द्वारा मां भारती तथा सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पहलगाम में आतंकी हमले में मृतको को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उपस्थित अतिथियों का साफा और माला पहनकर स्वागत किया गया। झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार मेजर धर्मपाल भाम्बू ने परिषद के द्वारा किये गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कैप्टन सीताराम धींवा ने परिषद की रूपरेखा बताई। जिलाध्यक्ष रामनिवास डूडी ने आभार व्यवक्त किया। मुख्य अतिथि जानू ने कहा कि सैनिक व शहीद देश की धरोहर है। मैं एक सैनिक का बेटा हूं मुझे गर्व है कि झुंझुनूं जिले को देश में सैनिकों के जिले के नाम से जाना जाता है। सर्वाधिक शहीद भी झुंझुनूं से हैं। मंच संचालन सयोंजक राजवीर चनाना द्वारा किया गया।

इनका हुआ सम्मान
शहीद पिता बदरुराम, शहीद पुत्र रोशन, प्रधान खरवा, आज़ाद सिंह, संत कुमार, महेन्द्र झाझड़िया, अहसान अली, दलीप खीचड़, अभिषेक ढाका वीरता पदक विजेता तथा व्यख्याता अनिता धीवां, डॉ प्रदीप महला एसओ, अंकित लाम्बा, हैप्पी खीचड़, यशवंत ढाका, रवि, अंकुश, जितेंद्र तंवर, आकाश कालेर, मोनिका, मोहित, नितिन, डूडी, राजवीर कड़वासरा आदि सैनिको के बच्चों ने विभिन प्रतियोगिताओ में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर जबकि उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार जेपी महरानियां, परसरामपुरा सरपंच करणीराम सहित सेना के रिटायर्ड सैनिकों का विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने पर कैप्टन रामस्वरूप ढ़ाका, मनोहरलाल शर्मा, अमरसिंह खीचड़ महेंद्र लाम्बा , राजेश, रणवीर, सुल्तान सिंह, अजय, भोलाराम, बाबूलाल, कारगिल हीरो सीताराम धींवा, देवकरण भेड़ा वासुदेव यादव, उम्मेद श्योराण, मनीराम खीचड़, राजेश जानु, होशियार सिंह, पटवारी विनोद कटेवा, शीशराम का सम्मान किया गया ।

जिला तथा ब्लाक कार्यकारिणी का किया विस्तार

जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारी बनाये गए। जिसमे जिला कार्यकारणी में सूबेदार रामनिवास डूडी को जिलाध्यक्ष, राजवीर चनाना को जिला संयोजक, कैप्टन पेमाराम बोला को उपाध्यक्ष, सुल्तान सिंह, हरलाल डांगी, राजपाल भाम्बू, योगेश बराला, राकेश चाहर को जिला कार्यकारणी में जबकि महिपाल सिंह, रामवतार ढाका, गोवर्धन महला, ओमप्रकाश सिहाग, हरीश भड़िया, उमेद श्योराण, प्रताप पूनियां, विनोद पावड़िया प्रधान खेरवा, सुमेर सिंह महला, रमेश कुमार, महिपाल कृष्णिया को ब्लॉक कार्यकारणी में पदाधिकारी बनाये गए।

Related Articles