[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सवाईमाधोपुर में महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म:पति ने सहयात्रियों की मदद से पत्नी को संभाला, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुर

सवाईमाधोपुर में महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म:पति ने सहयात्रियों की मदद से पत्नी को संभाला, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

सवाईमाधोपुर में महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म:पति ने सहयात्रियों की मदद से पत्नी को संभाला, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर में रविवार को एक चलती हुई ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद महिला को उसके पति और सहयात्रियों ने संभाला। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।

ट्रेन चालू होते ही शुरू हुई प्रसव पीड़ा

सवाई माधोपुर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश बघेल ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की हम्मीर पुलिया कच्ची बस्ती निवासी कन्हैया अपनी गर्भवती पत्नी पूजा और 3 बच्चों के साथ गंगापुरसिटी नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से सवाई माधोपुर लौट रहा था। यह पूरा परिवार गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के ऐसी कोच नम्बर बी—8 में बैठ गया। ट्रेन के रवाना होते ही गर्भवती पूजा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस बारे में उसने पति कन्हैया को बताया तो कन्हैया बोला कि कुछ ही देर में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन आने वाला है, लेकिन पूजा को प्रसव पीड़ा बढ़ती ही जा रही थी।

ट्रेन के टॉयलेट में हुआ प्रसव

प्रसव पीड़ा जब असहनीय हो गई तो पूजा ट्रेन के टॉयलेट में चली गई। इस दौरान कन्हैया ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से मदद की गुहार लगाई। ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्री मदद के लिए आगे आए और रेलवे गार्ड व जीआरपी को घटना की सूचना दी। टीम ट्रेन में पहुंचती इससे पहले ही पूजा ने ट्रेन के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया। सहयात्रियों और पति कन्हैया ने जैसे—तैसे पूजा को टॉयलेट से निकाला और टॉयलेट के सामने ही जच्चा बच्चा को सुला दिया।

रेलवे अस्पताल स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को संभाला

इसके बाद सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन आ गया, जहां यात्रियों की सूचना पर पहले से ही जीआरपी और आरपीएफ सहित रेलवे अस्पताल का स्टाफ मौजूद था। जैसे ही ट्रेन रुकी रेलवे अस्पताल स्टाफ ने जच्चा बच्चा को संभाला और दोनों को स्वस्थ पाया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ व अस्पताल स्टाफ ने जच्चा बच्चा को उसके पति कन्हैया के साथ एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे है।

Related Articles