जिलाध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत
जिलाध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन सिह राठौड़ के झुंझुनूं प्रवास के दौरान मंडावा कस्बे की जिला सीमा पर जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि मोरवा पिलानी में एक ऑयल मील के उद्घाटन समारोह में शामिल होने झुंझुनूं प्रवास पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का मंडावा कस्बे में जिला सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने साफा, पार्टी दुपट्टा, माला पहना पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर सीकर जिला प्रभारी दिनेश धाबाई, भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, झुंझुनूं नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, संदीप शर्मा, मंडावा मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, कैलाश शर्मा, ललित जोशी, जय प्रकाश चौधरी, श्रवण कुमार सैनी, बाबूलाल सैनी, संदीप परिहार, संजय परिहार, सचिन तुंवाल, सत्यनारायण शर्मा, मनोज नरेड़ा, अभिषेक सैनी, ज्ञानचंद कुमावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।