चूरू सिटी हॉस्पिटल में प्रथम रविवार व तृतीय रविवार को निशुल्क शिविर लगाया जाता है
चूरू सिटी हॉस्पिटल में प्रथम रविवार व तृतीय रविवार को निशुल्क शिविर लगाया जाता है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित सिटी हॉस्पिटल नगर परिषद के सामने जिसमें महीने में फर्स्ट रविवार और थर्ड रविवार को निशुल्क शिवर लगाया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से। सवाईकल सिल्प डिस्क, साइटिका, गर्दन दर्द, इत्यादि तथा आईबीएस, गैस ऑफरा, पेट के घाव, आंत की सूजन, पेट का दर्द आदि रोगों का इलाज आयुर्वेद पद्धति से सफलतापूर्वक किया जाता है। शिविर में डॉक्टर नितेश,डॉक्टर किशन ,डॉक्टर नावेद, डॉक्टर शाहनवाज,शामिल रहते हैं। ओर गंगानगर से डॉक्टर हरजिंदर सिंह जो अपनी नियमित सेवाएं चुरु सिटी हॉस्पिटल में देते हैं आप मुख्य रूप से न्यूरो स्पाइन ओर गैस्ट्रो से संबंधित सेवाएं दे रहे हैं। आप यहां से पहले पंचतली हरिद्वार,व शुद्ध लुधियाना, एवं जयपुर हॉस्पिटल ,जैसी बड़ी संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब शेखावाटी की धरा पर जनहित का कार्य कर रहे हैं । इनके द्वारा आयुर्वेद वैरेपी से तथा संपूर्ण आयुर्वेद दवाईयों द्वारा इलाज किया जाता है ।यह अपनी सेवाएं माह के प्रथम व तृतीय रविवार को 10 से 4:00 बजे तक चुरु सिटी हॉस्पिटल में देते हैं यह हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से सुसज्जित है।