अब्बास खान मोयल राणा का किया अभिनंदन
अब्बास खान मोयल राणा का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर रॉयल विकलांग विकास संस्था की ओर से अब्बास खान मोयल राणा को मुस्लिम राजपूत महासभा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर खान रुकन खानी ने कहा कि अब्बास खान समाजसेवी हमेशा विकलांगों के साथ खड़े रहे हैं ।और उनके हर कार्यक्रम में उनका सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। आपको मुस्लिम राजपूत महासभा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हम बधाई देते हैं और आप समाज में अच्छा कार्य करें यही आशा रखते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में मकसूद खान तवर उर्फ बबलू ,जहिर अब्बास, नबी अगवान, सद्दाम खान, सफीक कुरैशी, जुगनू, अरमान अगवान, धनराज, नबील भाटी, महफूज आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। अब्बास खान ने कहा जो जिम्मेदारी मेरे को राजस्थान स्तर पर मिली है। मैं उसे निष्ठा कर्तव्य और ईमानदारी से निभाऊंगा और समाज को एक साथ एक जाजम पर लेकर चलूंगा ओर सभी का आभार व्यक्त किया।