11 मई को चूरू में डीसीसी की ओर से संविधान बचाओ रैली का होगा आयोजन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष करेंगे रैली में शिरकत
11 मई को चूरू में डीसीसी की ओर से संविधान बचाओ रैली का होगा आयोजन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष करेंगे रैली में शिरकत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : आगामी 11 मई को चूरू जिला मुख्यालय पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मण्डेलिया एव चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंद्राज खींचड़ के संयुक्त तत्वावधान में तथा एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारियों की गरियामयी उपस्थिति में प्रातः 10 बजे जयपुर रोड स्थित हॉटल शक्ति पैलेस के पास व हॉटल ग्रांड शेखावाटी सभागार में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा संविधान बचाओ रैली में चुरू जिले के लोकसभा सांसद, चूरू जिले के सभी विधायक एवं विधायक प्रत्याशी व पूर्व विधायक, एआईसीसी एवं पीसीसी पदाधिकारी, सभापति, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच व पंचायती राज संस्थाओं के समस्त पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, चूरू जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त ब्लॉक मण्डल नगर वार्ड गांव बूथ कांग्रेस कमेटी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीगण व चूरू जिले के समस्त कांग्रेसजन भाग लेंगे।