लाइफ केयर हॉस्पिटल में सोनोग्राफी कक्ष का लोकार्पण
लाइफ केयर हॉस्पिटल में सोनोग्राफी कक्ष का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पंखा सर्किल स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल में सोनोग्राफी कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित। किया गया। इस अवसर पर सोनोलॉजिस्ट एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राणासर के सरपंच प्रतिनिधि मजीद खान, पूर्व सरपंच पीथीसर जंगशेर खान भुवाण, आरिफ खां पीथीसर, मुस्ताक अली पीथीसर, शमशेर भालू खां जिला अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, डॉक्टर अख्तर खान, इमरान सत्तार खान जोईया, निवर्तमान पार्षद तौफीक खान मलवाण नगरपरिषद चूरू, जिलाध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ खान एलमान, संजय खान घांघू, इमरान खोखर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रमजान खान रिजवी राजपुरा निदेशक लाइफ केयर हॉस्पिटल ने सभी आगंतुकों का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सिमरन खान सरकेल अस्पताल कार्मिक एवं अनीस खान एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से किया।