विवाह समारोह में उत्पात मचाने पर चार युवकों को किया गिरतार
विवाह समारोह में उत्पात मचाने पर चार युवकों को किया गिरतार

पिलानी : कस्बे में एक विवाह समारोह में फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरतार किया है। गिरतार आरोपी झेरली निवासी अजय पुत्र सजन सिंह एवं अजय पुत्र दलीप सिंह तथा चूरू जिले के थिरपाली निवासी चेतन धाणक एवं घुमनसर खुर्द निवासी योगेन्द्र थाकन है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में काम में ली गई जीप भी जब्त की है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि कस्बे के झेरली रोड़ पर 14 अप्रेल को एक शादी समारोह चल रहा था। समारोह में बगड़ क्षेत्र के गांव घुमनसर खुर्द से बारात आई थी। आरोपी अजय पुत्र सजन सिंह एवं अजय पुत्र दलिप सिंह, चेतन धाणक एवं योगेन्द्र थाकन की झेरली के युवकों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने बारात में आई दो स्कोर्पीओं गाडिय़ों का पीछा कर रहे थे। दोनों गाडिय़ां कस्बे के झेरली रोड़ पर विवाह समारोह में पहुंची तो आरोपियों ने अपने दस बारह साथियों के साथ गाडिय़ों में तोडफ़ोड शुरू कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ से शादी समारोह में हडक़प मच गया था। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर हालात को काबू किया था। उन्होंनें बताया कि इस सबंध में सचिन एवं अनूप ने मामला दर्ज करवाया था।