डॉ. रहीम खान ने पत्रकारिता में पीएचडी पूर्ण की, अंतिम मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
छबड़ा के डॉ. रहीम खान ने पत्रकारिता में पीएचडी कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

छबड़ा : राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृति एवं मीडिया विभाग के शोधार्थी डॉ. रहीम खान ने पत्रकारिता में पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा (वाइवा) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। उनका शोध कार्य “अ क्रिटिकल स्टडी ऑन माइनोरिटी रिप्रेजेंटेशन इन मेनस्ट्रीम मीडिया इन इंडिया ” विषय पर केंद्रित रहा, जिसका निर्देशन विभाग के प्राध्यापक डॉ. निकोलस लकड़ा ने किया। उनकी पीएचडी थीसिस का मूल्यांकन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्रा श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. डॉ. भूबन सी. महापात्रा, डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, प्रो. डॉ. एस. एन. आंबेडकर, डॉ. डी. पी. नेगी, एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अनु श्रीवास्तव, डॉ. निकोलस लकड़ा, डॉ. नीरू प्रसाद, डॉ. प्रांता प्रतीक पटनायक, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. सुरेश कुमार पात्रा सहित अन्य प्रोफेसर और विभिन्न विभागों के शोधार्थी उपस्थित रहे।
डॉ. रहीम खान ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने शोध कार्य का विस्तारपूर्वक प्रस्तुतीकरण किया और विशेषज्ञों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का आत्मविश्वासपूर्वक उत्तर दिया। उनकी प्रस्तुति और शोध की गहनता को देखकर सभी उपस्थितजनों ने सर्वसम्मति से उन्हें सफल घोषित किया और पीएचडी की बधाई के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पार्षद एडवोकेट हस्सान खान ने बताया कि डॉ. रहीम खान राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा कस्बे के निवासी हैं। वर्तमान में वे जनमानस राजस्थान न्यूज़ पोर्टल के चीफ़ एडिटर और रेडियंस न्यूज़ इंग्लिश के ब्यूरो चीफ़ हैं। उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्यापन भी किया है और राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन करते रहते हैं। अपनी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उन्हें देशभर के कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर छबड़ा कस्बे सहित पूरे राजस्थान से बधाइयां मिल रही हैं।