खेतड़ी में पानी की भयंकर किल्लत: दो वार्डों में 10 दिन से नहीं पहुंचा एक बूंद पानी, वार्ड वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 3 व 5 में आठ-दस दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण वार्डवासीयों को गर्मी के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। शनिवार को वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर जलदाय विभाग पर पानी की समस्या से अवगत करवाने के बाद भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। वार्डवासी राजेश सांखला ,राकेश राजोरिया, ओम प्रकाश सैनी, प्रेम कुमार सैनी, गिरधारी लाल मेहरा, हर्ष मेहरा, गोकुलचंद सैनी, फूलचंद सैनी, पंकज सैनी, कपिल तंवर, महेंद्र मेहरा, मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि की चांदमारी रोड पर बीलवा स्टैंड से लेकर छात्रावास तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते जेसीबी मशीन से पाइपलाइन टूटने से इन दोनों वार्डो में गत आठ-दस दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इसके लिए वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अनेक बार कहा तो उन्होंने कहा हर बार यह कहा कि आज सप्लाई कर देंगे। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगी कस्बे वासियों ने शीघ्र पानी की सफाई करने की मांग की। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ज्ञानचंद बेरवा ने बताया कि आज एक तरफ की लाइन को ठीक करवा कर आधे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति कर दी है।शेष आधे क्षेत्र में कल पाइप लाइन ठीक करवा कर के पेयजल आपूर्ति कर दी जाएगी।