किशोरपुरा में ओलावृष्टि की चपेट में आने से तीन बकरियां की मौत तथा चार गंभीर घायल
किशोरपुरा में ओलावृष्टि की चपेट में आने से तीन बकरियां की मौत तथा चार गंभीर घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में शनिवार को हुई भारी ओलावृष्टि से कई पशु पक्षी अकाल मौत का शिकार बन गए। किशोरपुरा में ओलावृष्टि से ग्रामीणों की तीन बकरियां की मौत हो गई वहीं तीन चार गंभीर घायल हो गई। राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि गांव का चरवाहा धूड़ाराम मेघवाल गांव की बकरियों को चराने का कार्य करता है। ढोडाराम रोजाना की तरह गांव की बकरियों को चरा रहा था। शनिवार को अचानक हुई ओलावृष्टि की चपेट में आने से राजवीर मेघवाल की बकरी,लीलाधर मेघवाल की बकरी तथा छतरसिंह की बकरी की ओलों की चपेट में आने से मौत हो गई। रेवड़ की बकरियां ने पेड़ पौधों की शरण लेकर तथा एक तिबारे में घुसकर जान बचाई। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।