श्री सरदारपुरा में कटानी रास्ते में सड़क बनाने की मांग
श्री सरदारपुरा में कटानी रास्ते में सड़क बनाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड के लोयल ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम श्री सरदारपुरा की ढाणियों में बसे लोगों ने बाबूड़ा की जोहड़ी से लालड़ी खान तक जाने वाले कटानी रास्ते पर सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीणों सुनील काजला, आकाश, रणवीर सिंह, रामजीलाल, रोहिताश काजला, फूल सिंह राजपूत, अमर सिंह राजपूत व श्री राम ने बताया कि यह रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में बहुत पुराना कटानी रास्ता है। इस रास्ते से लोग पुराने समय में भवन निर्माण के लिए चेजा पत्थर, पट्टी व कातले लेकर आते थे। इस रास्ते को डामरीकरण करने के लिए ग्रामीण अनेक बार सार्वजनिक निर्माण विभाग व ग्राम पंचायत को अवगत करा चुके हैं परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस रास्ते के बारे में जिला कलेक्टर की लोयल में आयोजित रात्रि चौपाल में मुद्दा उठाया गया था। लेकिन आज तक यह रास्ता डामरीकरण का इंतजार कर रहा है।