पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को LIC झुंझुनूं की श्रदांजली
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को LIC झुंझुनूं की श्रदांजली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विकास अधिकारी दीक्षांत झाझडिया के प्रेरणार्थ में LIC झुंझुनूं टीम अप्रतिम द्वारा जीवन रक्षा ब्लड सेन्टर झुंझुनूं पर स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रदांजली दी गई। उन्होने बताया कि रक्तदान करके आप मरीजों के ईलाज में सहयोग कर सकते है क्योकि इससे बडा पुण्य का कोई कार्य नहीं है। इस स्वैच्छिक रक्तदान में दीक्षांत झाझडिया (विकास अधिकारी), संदीप कौशिक (विकास अधिकारी), ललित मीणा (शाखा प्रबंधक), राजेश पुनिया, मोहित कुमार, कृष्ण मुरारी, लोकेंद्र पिलानिया, करीना चौधरी, अनिल नेहरा, सोनू कुमारी एवं समस्त LIC टीम अप्रतिम ने भाग लिया।