दो कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु जनसहयोग से आठ लाख का चैक सौंपा
दो कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु जनसहयोग से आठ लाख का चैक सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : परसरामपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) परसरामपुरा में कक्षा-कक्षों की कमी को देखते हुए भामाशाहों, अध्यापकों तथा जनसहयोग से ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त राशि रूपये 8,00,000/- (आठ लाख रूपये मात्र) विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव अनुसार दो नवीन कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु आठ लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत समग्र शिक्षा झुंझुनूं में योजना प्रभारी व जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल को सौंपा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी पर अनेक अवसरों पर भामाशाहों / अध्यापकों तथा गणमान्य लोगों से अपील की गई। आग्रह पर ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन राशि विद्यालय विकास व प्रबन्ध समिति के खाते में प्राप्त हुई। इस तरह दो नवीन कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री जनसहयोगिता योजना में आठ लाख रूपयों की राशि का चैक समग्र शिक्षा झुंझुनूं में जमा करवाया गया।