श्री कृष्ण भोग के विद्यार्थियों को करवाया भोजन
श्री कृष्ण भोग के विद्यार्थियों को करवाया भोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के पिलानी ब्लॉक के झेरली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को श्रीकृष्ण भोग के तहत स्कूल के सभी 125 विद्यार्थियों को विशेष भोजन करवाया गया। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गुप्ता ने अपनी मां स्व. कमलेश पत्नी अशोक गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि पर स्कूल में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण भोग के तहत भोजन करवाया। इसमें विशेष तौर पर खीर, जलेबी, सब्जी और रोटी थी। जिसे बच्चों ने चाव से खाया।
इस मौके पर संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को स्कूल से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत राहुल गुप्ता जैसे अब तक कई लोगों ने स्कूल के बच्चों के साथ अपने सुख-दुख के पलों को बांटा है। स्कूल की तरफ से संस्था प्रधान ने राहुल गुप्ता का आभार जताया।
इस मौके पर संजीव कुमार, मंजू झाझड़िया, अशोक सैनी, अमरसिंह, इंदिरा, सुनिल शर्मा, सुमन जांगिड़, प्रकाश नेहल, विजयश्री, शकुंतला, अनुसुईया, मांगेलाल, पूनम, सुनिता शर्मा, प्रदीप सैनी, कविता, करणीसिंह व रवि शर्मा आदि मौजूद थे।