जिला कलक्टर रामावतार मीणा का बारिश में भी तूफानी निरीक्षण दौरा: अस्पतालों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने सीएचसी ढिगाल, मुकुंदगढ़, मंडावा, नुआ व पीएचसी मांडासी का किया औचक निरिक्षण

झुंझुनूं : तेज बारिश और आंधी के बावजूद जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने शनिवार शाम जिले के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। उनके इस दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ढिगाल, मुकुंदगढ़, मंडावा, नुआ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मांडासी शामिल रहे।
मौसम के विपरीत हालात में भी सक्रियता
बारिश और आंधी के बावजूद जिला कलक्टर ने न केवल चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया बल्कि मौसम के प्रभाव का भी मौके पर जाकर जायजा लिया। यह दौरा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति को जानने और उन्हें और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर मीणा ने महिला और पुरुष वार्ड, लेबर रूम, हीट स्ट्रोक रूम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी व आईपीडी में मरीजों की संख्या और सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नियमित टीकाकरण, भर्ती रोगियों को समय पर उचित उपचार, साफ-सफाई की व्यवस्था तथा चिकित्सा उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, एंबुलेंस स्टाफ की नियमित प्रशिक्षण व्यवस्था करने, आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) सामग्री को प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने तथा मरीजों को उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए। मुकुंदगढ़ सीएचसी में दीवार निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश दिए। इसके साथ ही अस्पताल भवन की छतों, दरारों व मरम्मत की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी चिकित्सकों को मुख्यालय पर ही निवास करने के निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में तत्काल सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ अभिषेक सिंह, मंडावा सीएससी प्रभारी डॉ विनोद राहड़, बीसीएमओ डॉ संजीव कुल्हारी, मुकुंदगढ़ सीएससी प्रभारी डॉ वरुण वर्मा, नूआ सीएससी प्रभारी डॉ निशत खान मौजूद रहे।