[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो साल से बिना कनैक्शन धूल फांक रहा सहड़ का सरकारी बोरवेल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

दो साल से बिना कनैक्शन धूल फांक रहा सहड़ का सरकारी बोरवेल

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विक्रम यादव 

बुहाना : राजस्व ग्राम सहड़ में पंचायत समिति बुहाना द्वारा खाती वाली जोहड़ी के पास बनाया गया बोरवेल कनैक्शन के अभाव में बंद पड़ा है। नोडल एजेंसी पंचायत समिति के द्वारा सत्र 2021-22 में राज्य वित्त आयोग षष्ठम द्वारा आठ लाख की लागत से पाईप लाईन, मोटर,मय केबिल नया बोरवेल स्वीकृत किया गया। बोरवेल दो साल से बिना बिजली कनेक्शन धूल फांक रहा है, विभागीय अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया गया परन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण इस बाबत प्रधान, विधायक और पीएचईडी अधिकारियों को अवगत करवा चुके परंतु आज भी भीषण गर्मी में ग्रामीण महंगे दामों पर टेंकर गिरवाने पर मजबूर हैं। ग्रामीण अभय सिंह, विक्रम सिंह, मनोज कुमार, रामनिवास, बिल्लू, सज्जन, जगदेव, मुख्त्यार, विरेन्द्र लाठी, हरपाल सिंह का कहना है कि क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है जिससे गर्मी में भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है।

Related Articles