डॉ निर्मल का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन
डॉ निर्मल का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : भोड़की निवासी डॉ शिवकरण निर्मल का असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान पद पर चयन होने पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। जितेंद्र कुमार बोयल ने बताया कि डॉ निर्मल विद्यार्थी जीवन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। डॉ निर्मल पूर्व में भारतीय रेलवे में गुड्स गार्ड के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2015 में हिंदी और राजनीति विज्ञान दोनों में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। डॉ निर्मल वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोदारों की ढ़ाणी में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को आरपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 में 137 वीं रैंक प्राप्त की है। डॉ निर्मल ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और अपने माता पिता, गुरुजनों एवं मित्रों को दिया हैं।