रामपुरा में तेज हवा से गिरे तीन क्षतिग्रस्त बिजली के पोल, ग्रामीणों ने की क्षतिग्रस्त बिजली के पोल बदलने की मांग
रामपुरा में तेज हवा से गिरे तीन क्षतिग्रस्त बिजली के पोल, ग्रामीणों ने की क्षतिग्रस्त बिजली के पोल बदलने की मांग

खेतड़ी : त्यौंदा ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव में गुरूवार देर रात्री को आए तेज अंधड़ में तीन क्षतिग्रस्त बिजली के पोल टूट कर गिर गए, मुख्य रास्ते के बीच बिजली का पोल गिर जाने से रास्ता बंद हो गया। गनिमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली पोल ठीक करवाने की मांग की है।
त्योंदा सरपंच मनीषा शर्मा, समाज सेवी मनीष शर्मा, प्रमोद शर्मा ने बताया कि रामपुरा गांव के मुख्य रास्तों पर कई बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हैं, बिजली के पोल बदलवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को सचित की भी कर दिया जिसके बावजूद भी अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की गुरूवार देर रात्री को आए तेज अंधड़ में तीन बिजली के पोल टूट कर रास्ते में गिर गए जिससे आवागमन बंद हो गया। उन्होंने बताया कि गांव के सार्वजनिक हैंडपंप के पास एक बिजली का पोल टेड़ा खड़ा हुआ है, हैंडपंप पर महिलाएं पानी भरने आति है, टेडा हैंडपंप कभी भी गिर सकता है, क्षतिग्रस्त बिजली के पोल से लोहे के तार भी निकले हुए है, जिससे करंट लगने से बड़ी घटना होने का डर बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बिजली के पोल नहीं बदले गए तो ग्रामीणों की ओर से डिसकाम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर देवीदत्त शर्मा, मनीष कुमार, रामकिशन, प्रमोद कुमार, हिमांशु शर्मा, विमला देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।