मदरसा कमेटी ने हज पर जा रहे दौलत खानी का किया अभिनंदन
मदरसा कमेटी ने हज पर जा रहे दौलत खानी का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मदअली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा सैयदना तौकीर उलूम में हज पर जाने वाले समाजसेवी आरिफ खान दौलत खानी का मदरसा कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया सदर हाजी उस्मान गनी दिलावर खानी ने कहा कि आपका मदरसे में काफी सहयोग रहा है। हमारा हक बनता है कि हम मदरसे की तरफ से आपका इस्तकबाल करें और आपकी मक्का -मदीना की यात्रा सुखद हो यही हम दुआ करते हैं। मौलाना हाफिज अब्बास ने हज पर जाने की तैयारीयों के बारे में बताया।और दुआओं से नवाजे आपने हज की प्रक्रिया और नियमों के बारे में जानकारी दी। दस्तावेज़ तैयार करनाः पासपोर्ट, वीजा, और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करना।स्वास्थ्य जांचः अपनी सेहत की जांच करवाना और आवश्यक टीकाकरण करवाना।अपनी यात्रा की व्यवस्था करना, जैसे कि उड़ान की बुकिंग और आवास की व्यवस्थाएं हज की यात्रा के लिए आध्यात्मिक तैयारी करना, जैसे कि नमाज़ और इबादत- दुआ करना।आपको हज पर जाने से पहले अपने प्रोग्राम को अच्छी तरह से प्लान करना चाहिए ताकि आपकी यात्रा सुचारु रूप से हो सके। मदरसा में मौलाना शहाबुद्दीन, मुफ्ती साहब, इमरान सरकेल, मुख्तार खान दिलावर खान ए साबिर खान,सलीम खान सर्वा,रफीक खान ,हाजी जमालुद्दीन ,युसूफ खान, आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया और देश में अमन चैन की दुआएं की आरिफ खान दौलत खानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।