भामाशाह लव चौधरी ने राजकीय विद्यालय बिगोदना में उपहार में दिए झूले
भामाशाह लव चौधरी ने राजकीय विद्यालय बिगोदना में उपहार में दिए झूले

चिड़ावा : लव चौधरी ने अपने जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राजकीय विद्यालय बिगोदना के बच्चों के साथ में मनाया । इस अवसर पर भामाशाह लव चौधरी की तरफ से राजकीय विद्यालय बिगोदना में नन्हें मुन्ने बच्चों को झूले सप्रेम भेंट किये तथा मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय बिगोदना की प्रधानाध्यापिका निर्मला कुल्हार नेj भामाशाह लव चौधरी का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा शिक्षा के साथ खेलकूद को भी बचपन का अहम अंग बताया ।
प्रधानाध्यापिका निर्मला कुल्हार के साथ समस्त स्टाफ ने विद्यालय की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मौजूद समस्त व्यक्तियों तथा भामाशाहो से निवेदन किया कि सरकारी स्कूल को स्वयं का स्कूल समझते हुए इनकी आधारभूत सुविधा बढ़ाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की एवं आज के युग में शिक्षा के महत्व को बतलाया ।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सुनील कुमारी, सुमन, मंजू आदि के साथ सहायक अभियंता निशा हिरणवाल, अमित हिरणवाल, अधिवक्ता होशियार सिंह, सुनील कुमार इंदौरा, बुटीराम, मंजू कुमारी, डॉ दिव्य कुल्हार, रणधीर सिंह भूकर, सहदेव सिंह आदि मौजूद थे।