मजदूर दिवस पर उठाई मजदूरों की आवाज शिक्षक नेता शमशेर भालू खां
मजदूर दिवस पर उठाई मजदूरों की आवाज शिक्षक नेता शमशेर भालू खां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला शिक्षक कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमशेर भालू खां द्वारा प्रेस नॉट जारी कर राजस्थान में नरेगा का पैसा कब आएगा।राजस्थान में 99.49 प्रतिशत सक्रिय श्रमिकों की आधार सीडिंग गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्ण हो गया है।नरेगा से जुड़ी कुछ और जानकारी राजस्थान में 41 जिलों में – 353 ब्लॉक में 11,309 ग्राम पंचायतें हैं।इन पंचायतों द्वारा कुल 11.47 लाख जॉब कार्ड के अंतर्गत 22.47 लाख कामगार रजिस्टर्ड हैं जिनमें से 83.57 लाख सक्रिय जॉब कार्ड हैं121.2 लाख सक्रिय कामगार हैं। सक्रिय मजदूरों में एससी के 20.74% और एसटी के 21.97% मजदूर हैं। कुल 42.71% दलित मजदूर हैं।मनरेगा के तहत श्रमिकों को साल में अधिकतम 100 दिनों तक के काम दिए जाते हैं जो वर्तमान में बंद है।राजस्थान में न्यूनतम मजदूरी 2024 में 266 थी में 15 रुपए की मामूली बढ़ोतरी कर अब 281 की गई है।यह ध्यान रहे किसी भी मजदूर को पूरी 281 रुपए मजदूरी नहीं मिलती है। औसतन 122 से 135 रुपए प्रतिदिन ही मिलते हैं। इस मद में पूरी राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती सामग्री मद में 2072 करोड़ बकाया है। इस मद में सितंबर, 2024 के बाद से ही भुगतान नहीं हुआ है।श्रमिकों का भुगतान भी लगभग दो माह से नहीं हुआ है।हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पंचायतों का सामग्री पेटे बकाया 2072 करोड़ रुपया एवं मजदूरों का दो माह से मस्टरोल अनुसार बकाया मजदूरी तुरंत जारी की जावे।यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो नरेगा मजदूरों के साथ सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। मजदूर दिवस पर सरकार मजदुरो की मांग को पूरा करे।