[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक हरलाल सहारण ने गढ़ अस्पताल में भामाशाह द्वारा लगाये गये वाटर कुलर का किया लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक हरलाल सहारण ने गढ़ अस्पताल में भामाशाह द्वारा लगाये गये वाटर कुलर का किया लोकार्पण

विधायक हरलाल सहारण ने गढ़ अस्पताल में भामाशाह द्वारा लगाये गये वाटर कुलर का किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित गढ़ परिसर में स्थित मातृ एवम् शिशु अस्पताल में विधायक हरलाल सहारण ने भामाशाह हरिश चोटिया द्वारा अपने पिता बंशीधर चोटिया माता नर्बदा देवी और भाई ओमप्रकाश चोटिया की पुण्य स्मृति में भेंट किये वाटर कुलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि हमारी संस्कृति है कि हम गर्मी के मौसम में पीने के पानी की व्यवस्था ना केवल मनुष्यो के लिए करते है बल्कि मुक पशु पक्षियों के लिए भी करते है। इस परम्परा का निर्वाह करते हुऐ चोटिया परिवार के द्वारा इस अस्पताल में लगाये गये वाटर कुलर का लाभ यहां आने वाले लोगो को मिलेगा। उन्होने चोटिया परिवार को धन्यवाद देते हुऐ कहा कि अपने परिश्रम से अर्जित धन का सदुपयोग इससे बढिया नही हो सकता।

इस अवसर पर उन्होने वाटर कुलर लगाने के लिए प्रेरणा देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण व्यास और श्रवण दर्जी का आभार जताते हुऐ कहा कि आपने इस पुण्य के कार्य में अपना सहयोग दिया है यह एक पुण्य कारक कार्य है क्यां कि इस प्रकार के अच्छे कार्यो की प्रेरणा देने वालो को भी पुण्य का कुछ भाग मिलता है। उन्होने सभी लोगो का आव्हान किया कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुऐ हम अधिकाधिक पक्षियों के लिए परिन्डे लगाये और पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाये । उन्होने कहा कि पिछले दिनो पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिती में कार्यकर्ताओ ने वृक्ष लगाने की शपथ ली थी उस पर कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होने कहा कि क्षैत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार में अनेक कदम उठाये है। जो कि सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर प्रेम कुमार बगड़िया, सुरेश सारस्वत, धर्मेन्द्र राकसिया, विनोद राठी, सीपी शर्मा, सुरेश मिश्रा, दारासिंह, दीपक शर्मा, कपिल चंदेल, श्रीराम पीपलवा,सुनील खटीक ,असगर जोईया, आमीन खांन, सलीम खांन, सुनील भाउवाला, भवानीशंकर, तेजपाल शर्मा, ओम इन्दोरिया, सुनील ढाका, तेजपाल शर्मा, रतनसिंह चोहान, लक्ष्मीनारायण सैन, नितिन बुन्देला, रवि दाधीच सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग एवम् अस्पताल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।

Related Articles