देवसेना संगठन झुंझुनूं की पुनः कार्यकारिणी का विस्तार
देवसेना संगठन झुंझुनूं की पुनः कार्यकारिणी का विस्तार
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : देवसेना संगठन झुंझुनूं की पुनः कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गुरुवार को जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के द्वारा रोशन गुर्जर नेवरी को जिला महामंत्री, सिंगर देव गुर्जर जिला सचिव, रोहिताश पटेल खौह को जिला सहसचिव बनाया गया जिसकी नियुक्ति जिलाध्यक्ष के द्वारा निकाली गई और जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि यह नियुक्ति आपके द्वारा किया गया। संगठन के प्रति कार्य एवं अग्रणी होने के कारण अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और समाज को एकजुट एवं जागरूक करने के लिए आप मजबूत टीम बनाकर उभारेंगे और समाज को सुदृढ़ एवं शक्तिशाली बनाएंगे इसी कड़ी में देवसेना संगठन झुंझुनूं आपको बधाईयां प्रेषित करती है और उज्जवल भविष्य की कामना करती है।