[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी में केसीएल कलाकार क्रिकेट लीग मैच मुकाबले संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी में केसीएल कलाकार क्रिकेट लीग मैच मुकाबले संपन्न

वीर वॉरियर्स टीम ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर गत दो दिन से हरियाणा से आए 48 कलाकार, के सी एल कलाकार क्रिकेट लीग चार टीमों के बीच क्रिकेट मैचो का जोरदार मुकाबला रहा है जानकारी देते हुए आयोजन सचिव गायक अमित ढुल ने बताया कि चार टीमों के बीच क्रिकेट मुकाबले हुए जिन में सुरीले सुरमा,यंग योद्धा, वीर वॉरियर्स और मस्त कलंदर के नाम से टीमों ने भाग लिया इस क्रिकेट मुकाबले में फाइनल मैच अमित ढुल की कप्तानी में सुरीले सुरमा टीम तथा हर्ष चिंकारा की कप्तानी में टीम वीर वॉरियर्स के बीच बहुत ही रोचक मुकाबला हुआ जिसमें 20 और में 191 रन बनाए इसके जवाब में वीर वॉरियर्स टीम के खिलाड़ियों ने 19.5 औवर में ही 192 रन का स्कोर जवाब में खड़ा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया मैच बहुत ही रोचक रहा दर्शकों में उत्साह देखने को मिला। सभी विजेताओं को प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल व रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

गायक कलाकारों में मुख्य रूप से क्रिकेट मैदान में उतरे और शानदार प्रदर्शन किया जिसमें सुरेंद्र रोमियो, केडी देसी रॉक, खासा आला,चाहर ,अमित ढुल, यूके हरियाणवी, बिट्टू पावड़ा, विशु पुठी, मनु पहाड़ी, कपिल कथूरवाल, विक्रम मलिक, मनजीत पांचाल सहित हरियाणवी रागनी गायक आजाद सिंह खांडा खेडी, रणवीर बड़वाससानिया, बाली शर्मा ,जितेंद्र पडानिया रामकेश जीवनपुर वाला शाहित 48 कलाकार ने क्रिकेट लीग मैच में भाग लिया।

इस क्रिकेट लीग मैच के संयोजक जीत घणघस,अमित ढुल थे जबकि सहसंयोजक शमशेर वत्स ,नवीन बघावड़ रहे इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला डॉ राम दर्शन फोगाट ,मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव सचिव डाॅ अरूण कुमार डॉ अनिल कड़वासरा डॉ सुरेंद्र कुमार डॉ.इकराम कुरैशी कपिल जानू ,पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी डॉ महेश सिंह राजपूत सहित खिलाड़ी मौजूद थे।

Related Articles