पुर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज़ ख़ान को पुनः रकमा संगठन का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया
पुर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज़ ख़ान को पुनः रकमा संगठन का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन (रकमा) के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अतीक अहमद ने रकमा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन की अभिशंशा पर पुर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज़ ख़ान को पुनः रकमा संगठन का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया है। मोहम्मद नियाज़ ख़ान इससे पहले भी चुरू जिला में रकमा संगठन के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।इनकी सामाजिक और व्यावहारिक छवि को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चुरू जिले में एतिहासिक काम करवाएं थे। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा है।प्रदेश अध्यक्ष ने इनको दायित्व के साथ साथ पंद्रह दिनों में कार्यकारिणी घोषित करने के लिए भी कहा है। मोहम्मद नियाज़ ख़ान को जिला अध्यक्ष बनने पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन,पुर्व चुरू जिला अध्यक्ष रकमा मोहम्मद रमजान खान, आदि ने मुबारकबाद पेश की।