बसई में 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाने की तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और बॉलीवुड एक्टर जोजो जितेंद्र सिंह जादौन होंगे मुख्य अतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बसई गांव में महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियों को लेकर युवाओं की बैठक हुई। उपखंड क्षेत्र के बसई में गुरुवार को रॉयल्टी ऑफिस बसई में 9 मई को शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने की तैयारीयों को लेकर हरिओम सिंह उसरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
सुरेंद्र फौजी व हरिओम उसरिया ने बताया की बसई में 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी। जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, बॉलीवुड एक्टर जोजो जितेंद्र सिंह जादौन मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में महाराणा प्रताप जयंती की तैयारीयों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारीयां दी गई।
इस मौके पर संदीप सिंह शेखावत, कँवर सिंह, रविन्द्र सिंह ,दिलबाग सिंह ,गौरव, नरेश, चीनू सिंह, आर्यन राजपूत,रॉकी सिंह,सुमित सिंह, साहिल सिंह,गजराज सिंह,राहुल सिंह, धर्मेन्द्र, निखिल, कुलदीप, प्रीतम सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।