[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईएएस टीना कल्याण एवं विनीत कुमार मीणा का सम्मान किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आईएएस टीना कल्याण एवं विनीत कुमार मीणा का सम्मान किया

आईएएस टीना कल्याण एवं विनीत कुमार मीणा का सम्मान किया

झुंझुनू : मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के द्वारा अंबेडकर भवन झुंझुनूं में नवचयनित आईएएस का सम्मान किया गया। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि अंबेडकर भवन झुंझुनूं में संस्थान के द्वारा आज नव चयनित आईएएस टीना कल्याण एवं विनित कुमार मीणा का सम्मान किया गया। संस्थान ने टीना एवं विनीत का माला पहनाकर, साफा ओढ़ाकर एवं संस्था का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश दहिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनोज घूमरिया मौजूद रहे। एडिशनल एसपी ओम प्रकाश कांटीवाल और सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. निरंजन चिराणिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। संस्थान के संरक्षक रामेश्वर कल्याण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश दहिया ने बताया कि टीना कल्याण एवं विनीत मीणा ने सिविल सर्विसेज में चयन देकर समाज को गौरवान्वित किया है। इन प्रतिभावों से समाज के बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही टीना कल्याण एवं विनीत कुमार मीणा को दया ने कहा कि आज यह जो समाज आपका सम्मान कर रहा है इस सम्मान की आप हमेशा लाज रखना आपके पास कोई भी पीड़ित व्यक्ति अगर आए तो उसकी मदद जरूर करना। हमेशा ईमानदारी से कार्य करना।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी घुमरिया ने बताया कि हमें शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। शिक्षा प्राप्त करके ही अपने बच्चे सिविल सेवा में जा सकते हैं। जिससे अपने समाज का गौरव बढ़ेगा।

इस दौरान संस्थान के महासचिव मदनलाल गुड़ेसर, विद्याधर बालान, महावीर सानेल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कल्याण, ओम प्रकाश भूरिया, सहीराम तुंदवाल, दलीप मीणा, महेश जसरापुर, राजेश हरीपुरा, इंद्राजसिंह भूरिया, महावीर प्रसाद मीणा, हरिराम पिपरालिया, सुरेंद्र कड़वासरा, जितेंद्र गर्वा,संगीता भूरिया, लीलाधर चौहान, प्रेमचंद लूनिया, मांगीलाल मंगल, अनिल बेसरवाल, सुमन लता गुडेसर, विकास बुलानिया, सुनील मेहरा, डॉक्टर कमल मीणा, वीरेंद्र मीणा, सुरेंद्र काला, पूरणमल सुनेलवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। मंच संचालन सीताराम बास बुडाना ने किया।

Related Articles